गांव का एक दबंग फर्जी मुकदमा करके कर रहा झूठी शिकायतें, गांव के विकास कार्योँ में पहुंचा रहा बाधा........

May 2, 2024 - 20:29
 0  155
गांव का एक दबंग फर्जी मुकदमा करके कर रहा झूठी शिकायतें, गांव के विकास कार्योँ में पहुंचा रहा बाधा........
'राकेश कुमार', संपादक-सत्येंद्र सिंह राजावत, उरई (जालौन)। गांव का एक दबंग न सिर्फ गांव के विकास कार्योँ में बाधा पहुंचा रहा है, बल्कि फर्जी मुकदमे में फंसाने का कुचक्र रचते हुए झूठी शिकायतें भी कर रहा है। परेशान प्रधान प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को इस आशय का शिकायतीपत्र भी भेजा है। साथ ही इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस व पुलिस अधिकारियों से की है। डकोर ब्लॉक के अजनारी गांव के प्रधान प्रतिनिधि लोकेश कुमार पुत्र हरदास ने मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों को भेजे शिकायतीपत्र में बताया कि 26 अप्रैल को वह सरकारी भूमि पर नेपियर घास की बुआई करने के लिए और उसकी जगह सुरक्षित करने के लिए जाली लगवाने का काम कर रहा था। उक्त सरकारी भूमि पर अनिकेश कुश‌वाहा पुत्र मानसिंह कुशवाहा का अस्थाई कब्जा है। जिसे हटवाने के लिए एक महीने पहले ही कह चुका है। इसके बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया है। लोकेश ने बताया कि वह प्रशासन के आदेशानुसार कब्जा हटवा रहा था, तभी अनिकेश दो अज्ञात साथियों के साथ आए और गालीगलौज करते हुए उसके साथ धक्कामुक्की करने लगे। उसके साथ में लिए सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। शोरगुल सुनकर मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने पर धमकी देकर भाग गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति गांव के विकास में बाधा पहुंचाने के लिए फर्जी शिकायतें कर रहा है। साथ ही धमका भी रहा है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow