राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत,
माधौगढ, जालौन। माधौगढ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुरा निवासी नरेंद्र प्रताप पुत्र राम सहाय नए पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि। प्रार्थी की मौजा गोपालपुरा में खेत है जिसका गाटा संख्या 1709ख, 1710ख, 1711क व 1713 है जिसमें प्रार्थी सहखातेदार है व मालिक काविज है। प्रार्थी के सहखातेदार रामप्रकाश व ओमप्रकाश पुत्रगण रामनरायन जो 1/4 अंश के सहखातेदार है बिना बटवारा किये अमिता दुबे पत्नी सत्यम दुबे निवासी ग्राम जसुआ थाना लहार जिला भिण्ड मध्यप्रदेश को विकय कर दी। अब अमिता दुबे के पिता राममोहन उर्फ पहलवान बुधौलिया जो प्रार्थी के गांव के दंबग व राजनैतिक व प्रधान भी रह चुके है। जबरन अपनी पुत्री अमिता दुबे के हिस्से के साथ प्रार्थी के खेत का हिस्सा जोत बखर दिया है और अपनी पुत्री के हिस्सा में मिला लिया है और दंबगी के बल पर प्रार्थी की जमीन पर कब्जा करना चाहते है घटना बीती 26 जुलाई 2024 समय करीब 8 बजे रात को उक्त राममोहन उर्फ पहलवान बुधौलिया प्रार्थी को रोड पर मुन्ना खां पुत्र बाबू खां के दरवाजे पर मिले तो प्रार्थी ने कहा कि तुम मेरा भी हिस्सा अपनी पुत्री के हिस्से के साथ जोत बखर दिया है और अपने हिस्से में मिला लिया है तो उक्त राममोहन ने प्रार्थी को गाली गलौज करने लगे तो प्रार्थी ने गालियाँ देने से मना किया तो उसने लात घूसो से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। अगर खेत पर तुम या तुम्हारे परिवार का कोई व्यक्ति पहुंचा तो झूठे मुकदमा में फसवा देगे। मौके पर गांव के मुन्ना खां पुत्र बाबू खा व जगदीश पुत्र रामशरन निवासी ग्राम खेरोली थाना अमाई जिला भिण्ड मध्यप्रदेश मौजूद थे। जिन्होने प्रार्थी को बचाया प्रार्थी की थाना में रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। तब प्रार्थी प्रार्थना पत्र दे रहा है ।उक्त राममोहन उर्फ पहलवान बुधौलिया प्रार्थी की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते है। इसलिए उक्त आरोपी पर जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की जाए।