परिवार परामर्श केंद्र ने 7 रिश्तों को टूटने से बचाया, आपसी मन मुटाव से खराब हो रहा था रिश्ता, समझा-बुझाकर दंपती को साथ रहने के लिए राजी किया........

Jul 30, 2024 - 16:43
 0  2
परिवार परामर्श केंद्र ने 7 रिश्तों को टूटने से बचाया, आपसी मन मुटाव से खराब हो रहा था रिश्ता, समझा-बुझाकर दंपती को साथ रहने के लिए राजी किया........
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई,जालौन। परिवार परामर्श केंद्र अपने अनूठे प्रयासों से टूटे रिश्तों को जोड़ने में जुटा हुआ है। सोमवार को उरई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक विशेष परिवार परामर्श केंद्र में कुल 7 दंपतियों के रिश्तों में आई दरार को सुलझाया गया और उन्हें आपसी समझौते के आधार पर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया। परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी उप निरीक्षक पूनम यादव और उनकी टीम ने अपने कुशल प्रयासों से दंपतियों के बीच आपसी मनमुटाव को दूर किया। पुलिस अधीक्षक के यहां प्रतिदिन पति-पत्नी के विवाद की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं। जिन्हें देखते हुए परिवार परामर्श केंद्र की स्थापना की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे-मोटे विवादों का समाधान करना और परिवारों को बिखरने से बचाना है। सोमवार को आयोजित इस केंद्र में महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका श्रीवास्तव, महिला कॉन्स्टेबल उर्मिला देवी और परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य नसीम खां, विनोद पाठक, भानू प्रकाश लाक्षकार और मंजू रानी भी शामिल हुए। एक दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई के दौरान टीम ने पति-पत्नी और उनके परिजनों के बीच समझौता कराकर उन्हें एक नई राह दिखाई। इन मामलों में महिला मिमन और उनके पति आनन्द उर्फ (अन्सू), वन्दना और उनके पति अनुज कुमार, बेबी और उनके पति विकास, रूबीना और उनके पति सद्दाम, रश्मी और उनके पति बूजेन्द्र कुमार, साहिबा और उनके पति अनीस, और प्रीति और उनके पति कौशल शामिल रहे। सभी दंपतियों के बीच आपसी विवादों का समाधान कर उन्हें एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow