गरीब किसान से दबंगो ने धोखाधडी कर जमीन लिखवाई, पुलिस से शिकायत

Apr 24, 2024 - 20:07
 0  61
गरीब किसान से दबंगो ने धोखाधडी कर जमीन लिखवाई, पुलिस से शिकायत
'राकेश कुमार', उरई । दबंगो ने बदनपुरा कोच मे गरीब किसान की रजिस्ट्री विभाग की मिलीभगत से धोखाधड़ी कर जमीन लीखवाई । बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे एक गरीब किसान ने पुलिस अधीक्षक इराज राजा को शिकयती पत्र देकर बताया की वह सीधा सादा कृषक है और मु० जवाहर नगर कौंच थाना कोंच जिला जालौन के निवासी हैं। हाल निवास तिलक नगर कोंच ब्लाक के आगे नदीगाँव रोड, कोंच जिला जालौन। प्रार्थीगण से मौजा कोंच बदनपुरा की आराजी नं0 1008/1 रकवा 5.08 डि० व नं० 1008/2 रकवा 0.40 डि० दो किता कुल रकवा 5.48 डि0 जिसके नये नम्बरान गाटा सं० 1434 व 1435 कुल रकवा 1.890 हे० है पर श्रीमान् उप संचालक चकबन्दी अधिकारी उरई के न्यायालय में निगरानी सं0 335/2017-18 करन सिंह आदि बनाम श्याम नरायन आदि विचाराधीन था। जिसको खत्म करने के लिये तथा उक्त जायदाद हड़प करने के उद्देश्य से प्रार्थीगणों की गैर मौजूदगी में फर्जी व कूट रचित दस्तवरदारी श्याम नरायन सोंकिया व श्रीराम सोंकिया पुत्रगण सुखवासी लाल, रामसेवक व बालकिशुन पुत्रगण जुगलकिशोर निवासीगण सुभाष नगर कोंच द्वारा रजिस्ट्री आफिस कोंच में दिनांक 16.09.2008 को दस्तवरदारी करा ली है। जबकि प्रार्थीगण दिनांक 16.09.2008 को उक्त श्याम नरायन आदि के हक में दस्तबरदारी करने कभी नहीं गये और न ही प्रार्थीगणों के कोई हस्ताक्षर व नि० अंगूठा हैं। जब प्रार्थी ने उक्त दस्तवरदारी की नकल दिनांक 21.03.2024 को ली तो पता चला कि उक्त लोगों ने षडयन्त्र कर उक्त जायदाद को हड़प करने की मंशा से फर्जी दस्तवरदारी करा ली है। प्रार्थीगणों के फोटो व हस्ताक्षर अंगूठा व उंगलियों के निशानी अंगूठा आदि प्रार्थीगणों की गैरमौजूदगी में की गई सभी कार्यवाही फर्जी व षडयन्त्रकारी व फर्जीबाड़ा है। जिससे प्रार्थीगणों को सख्त हकतलफी है।गरीब किसान ने पुलिस अधीक्षक से कुटरचित दस्तावेजो के जरिये धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow