* उत्तीर्ण छात्रों को रिजल्ट कार्ड के साथ किया पुरस्कृत, " शिक्षा सभी तालो की मास्टर चाबी है- महेश" *

Apr 16, 2024 - 15:13
Apr 16, 2024 - 15:47
 0  35
* उत्तीर्ण छात्रों को रिजल्ट कार्ड के साथ किया पुरस्कृत, " शिक्षा सभी तालो की मास्टर चाबी है- महेश" *

'राकेश कुमार', माधौगढ़ (जालौन) । कस्वा माधौगढ में स्थित ऋषभ पब्लिक प्राथमिक जूनियर हाई-स्कूल के प्रतिभाशाली मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु समारोह का आ आयोजन गोविंद धाम विवाह घर के परिसर में महेश प्रताप सिंह राजावत विधायक प्रतिनिधि और प्रबल प्रताप सिंह राजावत जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास और किरन मिश्रा समाज सेविका राहुल शाक्या ब्लॉक प्रमुख के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्रेमनारायण पूर्व शिक्षक की अध्यक्षता में किया गया. सभी अतिथियों और ग्राम प्रधान डिकौली अनिल सिंह राजावत आदि के द्वारा परीक्षा फल प्रमाण पत्र शील्ड वितरण कर प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विबेदी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है वर्तमान में यह कच्ची मिट्टी जैसे हैं जिन्हें आकार देने का दायित्व शिक्षक का होता है। बच्चे अभी जैसी शिक्षा ग्रहण करेंगे भविष्य में यह वैसे ही बन जाएंगे शिक्षा दिया जाना आवश्यक है । उन्होने कहा कि विद्यालय के संचालक अखिलेश सविता ने कम संसाधनों में जो शिक्षण व्यवस्था की निश्चित ही अनुकरणीय है . रिटायर्ड अध्यापक प्रेमनारायण याज्ञिक ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा में ढालने हेतु सतत प्रयास करना चाहिए. विधायक प्रतिनिधि महेश कुमार पतराही ने कहा कि शिक्षा सभी तालों की मास्टर चाबी है शिक्षा बिना सब अधूरा है भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह राजावत ने कहा कि बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं। इन्हें सिर्फ उकेरने की जरूरत है. बच्चों को प्रोत्साहित कर आगे लाने की जरूरत है. नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास ने कहा कि बच्चों की शिक्षा में शिक्षकों के अलावा अभिभावकों की महति भूमिका होनी चाहिए। उन्होने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है उन्हें आगे लाने में सहभागी बनें. राहुल शाक्या ब्लॉक प्रमुख सभासद अरविंद सिंह सेगर आरएसएस गोविंद सिंह ने कहा कि शिक्षा का माध्यम सभी आयामों को आगे बढाने का काम करता है। विद्यालय के संचालक एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता ने कहा कि अभिभावक सहयोग करें बच्चों को शिखर तक पहुंचाने में भरसक कोशिश होगी . दीपक सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य शिवदास याज्ञनिक ने कहा कि जिनके सपनों में जान होती है। वह निश्चित ही शिक्षा के माध्यम से विकास करते हैं। कल्याण कुमारी रोशनी समर सिंह रामौतार रामजी नीतू लालू ठेकेदार सोनू राजवीर पा ल कविता कुशवाहा कुसमा नीलू कुशवाहा केशव सिंह रामबहादुर गौतम महेश चंद्र वर्मा सर्वेश यादव ऋषभ राज निधिराज कशिश शिवहरे नौसीन वानो कृष्णा प्रसाद देवीशरण पत्रकार अजीत उपाध्याय पत्रकार मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार पवन कुमार याज्ञिक पत्रकार वेद प्रकाश याज्ञिक अन्य लोग मौजूद रहे l 'बच्चे प्रतिभाशाली होते है इन्हें उकेरने की जरूरत है - प्रबल', 'बच्चों की शिक्षा में शिक्षकों के अलावा अभिभावकों की होनी चाहिए महति भूमिका - राघवेन्द्र', 'शिक्षा विकास की है जननी - किरन'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow