किंचतों वंचितों को भी मिल रहा है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ - बालकदास

Sep 12, 2024 - 18:23
 0  10
किंचतों वंचितों को भी मिल रहा है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ - बालकदास
*स्नेहलता रायपुरिया, संवाददाता-राकेश कुमार* माधौगढ (जालौन ) l भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश और देश के अंतिम किंचितों वंचितों और गरीबों को लाभान्वित किया है। योगी मोदी सरकार में हर गरीब की चिंता की जा रही है। कोई भी किसी क्षेत्र में न पिछडें सरकार भरसक कोशिश कर रही है। यह बात नवीन गल्ला मंडी में आए पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य बाबा बालकदास ने पत्रकारों से कही । उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे पिछडा वर्ग के सदस्य पद की जिम्मेदारी सौंपी है l मैं भरसक जनता के बीच रहकर उनके विकास की अग्रिम हूं जनता के दुख दर्द को अपना दुख दर्द मानते हुए उनकी सेवा करने के लिए चौबीसों घंटे तत्पर हूं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने सभी को प्रधानमंत्री आवास देकर छत दी तो वहीं दोबारा तीन करोड आवास देने लिए सर्वे शुरू करवा दी है। अब किसी भी गरीब का कच्चा घर नहीं रहेगा वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था में आयुष्मान कार्ड दिया तो वहीं किसानों के हित में किसान सम्मान निधि देने का काम किया गांव गांव तमाम सारी योजनाए चलाकर गरीबों का हित किया वहीं योगी सरकार ने प्रदेश में विकास की नई किरण देने का काम किया योगी मोदी सरकार ने अंतिम गरीबों तक लाभ देने का काम किया । एक सवाल के जबाब में उन्होने बताया कि पिछडे वर्ग के किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो वह बताए समस्या का समाधान हर हाल में होगा सभी किचितों और वंचितों का समान सम्मान होगा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला महामंत्री कृष्ण कुमार याज्ञिक कमलेश कुमार राठौर अखिलेश याज्ञिक उत्तम राठौर रामप्रकाश प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow