जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व विधायक द्वारा सलैया बुजुर्ग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Sep 12, 2024 - 18:55
 0  86
जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व विधायक द्वारा सलैया बुजुर्ग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत उरई(जालौन)। माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ.दुर्गेश कुमार ने जनपद की कोंच तहसील क्षेत्र के सलैया बुजुर्ग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील कोंच के संभावित बाढ़ प्रभावित ग्राम सलैया बुजुर्ग का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था व एसडीआरएफ टीम तैनात कर दी गई है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर बाढ़ प्रभावितों को सुगमता से सुरक्षित स्थल पर बनाई गई राहत शिविर उच्च प्राथमिक विद्यालय में विस्थापित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए, राहत शिविर पर आवश्यकता अनुसार चिकित्सा टीम तैनात कर दी जाए तथा यहां प्रयाप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहें, आवश्यकतानुसार लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीणों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं का सुगमता से पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गांव के प्रभावित व्यक्तियों को राहत शिविर में पहुंचा जा रहा है उनके खाने-पीने का इंतजाम की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पशुओं को भी सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है उनके समुचित व्यवस्था जैसे भूसा, चारा, घास आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, उप जिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ग्राम प्रधान कल्लू शिवहरे,डी, एन, शिवहरे,सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar