*परिवार परामर्श केन्द्र में आये मामलों में से टीम के सहयोग से 5 परिवारों में समझौता कराकर बिखरने से बचाया गया.........*

Mar 18, 2024 - 18:44
 0  77
*परिवार परामर्श केन्द्र में आये मामलों में से टीम के सहयोग से 5 परिवारों में समझौता कराकर बिखरने से बचाया गया.........*
संवाददाता- राकेश कुमार ! उरई (जालौन)। महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम में शामिल उ0नि0 पूनम यादव प्रभारी महिला परिवार परामर्श केन्द्र म0का0 1376 प्रियंका, म0का0 1202 उर्मिला यादव,नसीम खां,विनोद पाठक,मंजूरानी, अरविन्द दीक्षित,राजेश कुमार शर्मा,भानूप्रकाश,अन्जू शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा। महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को निरन्तर सुना जा रहा है इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति/पत्नी एवं अन्य परिजनो के मध्य उपजे विवाद में उनकी काउंसलिगं कर समझा बुझा कर बिखरने से बचाया गया । परिवार परामर्श केन्द्र में आये मामलों में से पांच मामलों का आपसी सहमति के आधार पर दोनों पक्षों में समझौता कराया गया।जिसमें पहले मामले में सायरा पत्नी अबरार बेग निवासी मुस्ताजबाद इटौरा थाना कदौरा जालौन जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया।दूसरे मामले में छाया पत्नी अनूप निवासी कांशीराम कालौनी उरई कोतवाली उरई जनपद जालौन का पति-पत्नी विवाद में समझौता कराया गया।तीसरे मामले में साधना पत्नी मोनू निवासी लहरियापुरवा डूडा कालौनी उरई जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया।चौथे मामले में वन्दना पत्नी वीरपाल निवासी ग्राम सरीला थाना जरिया जनपद हमीरपुर का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया। पांचवें मामले में रागिनी पत्नी रामशरण निवासी ग्राम मवई मौखरी कोतवाली उरई जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow