*जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा, होली के त्योहार के पूर्व कालपी नगर में अभियान चला कर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर मिलावटी सामग्री मिलने पर की गई कार्यवाही........*

Mar 18, 2024 - 18:42
 0  27
*जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा, होली के त्योहार के पूर्व कालपी नगर में अभियान चला कर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर मिलावटी सामग्री मिलने पर की गई कार्यवाही........*
संवाददाता-राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया ! उरई (जालौन)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ उ०प्र० के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश के अनुक्रम में आगामी त्यौहार होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर निम्नलिखित खाद्य कारोबार कर्ताओ के प्रतिष्ठान से निरीक्षण कर कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि कालपी स्थित प्रतिष्ठान गबद्दे का हलवा से खाद्य पदार्थ हलवा का नमूना संग्रहित किया गया, फूलपावर मिष्ठान भण्डार स्थान-कालपी से खाद्य पदार्थ गुझिया का नमूना संग्रहित किया गया, कालपी स्थित खाद्य कारोबारकर्ता अरविन्द सोनी के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मैदा का नमूना संग्रहित किया गया, खाद्य कारोबारकर्ता मो० इरशाद की कालपी स्थित मिठाई के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ दूध की बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया, कालपी स्थित खाद्य कारोबारकर्ता बब्लू गुप्ता ऑयल स्पेलर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना संग्रहित किया गया, कालपी स्थित खाद्य कारोबारकर्ता सफीक अंसारी के मिठाई के प्रतिष्ठान खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहित किया गया, कालपी स्थित खाद्य कारोबारकर्ता संजय माथुर के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ किसमीस का नमूना संग्रहित किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/ अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि संग्रहित खाद्य नमूने वास्ते जाँच प्रयोगशाला प्रेषित किये गए है तथा जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। टीम में उप जिलाधिकारी कालपी, क्षेत्राधिकारी कालपी व डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी, आलोक कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अनिल कुमार शंखवार खाद्य सुरक्षा अधिकारी व कन्हैया लाल यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow