*राकेश कुमार*
उरई (जालौन) l प्राचार्य मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी शिशुपाल सिंह गोयल ने बताया कि मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, किलाघाट, कालपी जालौन में आच्छादित झांसी मण्डल, कानपुर मण्डल एवं चित्रकूट मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपद जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट आदि के ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य, पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति के युवक/युवतिया एवं परम्परागत / कुशल कारीगरों को स्वरोजगार स्थापना हेतु रोजगार परक योजनाओं में प्रशिक्षण संचालित किये जाते हैं जिसमें विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें। प्रशिक्षण उपरान्त सभी प्रशिक्षार्थियों को ट्रेड के अनुसार सम्बन्धित सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा एसेसमेंट / आर०पी०एल० प्रमाणीकरण कराकर प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा एवं शासन के मानक के अनुसार अनुमन्य सभी प्रशिक्षणों के प्रशिक्षार्थियों को प्रतिदिन रु० 250/- के अनुसार कुल 15 दिन हेतु रु० 3750/- छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को आवासीय सुविधाओं के साथ सूक्ष्म जलपान दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण हेतु इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन निम्नानुसार ऑनलाईन कर सकते हैं- कौशल सुधार योजना (सामान्य / एस०सी०पी०) इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करने हेतु उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाईट https://upkvib.gov.in पर "ऑनलाईन सेवायें" ऑप्शन के "जागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सॉफ्टवेयर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें विभिन्न प्रकार की ट्रेडों जैसे- सिलाई, हलवाई, ब्यूटी पार्लर, फूड प्रोसेसिंग, हैण्डमेड पेपर आदि में प्रशिक्षण कराये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षार्थियों का चयन सम्बन्धित जनपद के जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।