राशन माफियाओं ने ढूंढ लिया गरीबों के राशन की कालाबाजारी का नया तरीका

Mar 9, 2024 - 11:56
 0  87
राशन माफियाओं ने ढूंढ लिया गरीबों के राशन की कालाबाजारी का नया तरीका
राकेश कुमार उरई, जालौन। जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी सरकारी राशन माफिया खुलेआम बेच रहे हैं। राशन माफियाओं नें ढूंढ लिया गरीबों के राशन की कालाबाजी का नया तरीका। मंडी चौकी के शह पर चल रहा है सरकारी राशन को जगह जगह खरीद कर फिर उनको किसी एक बड़े गोदामों में इकट्ठा करते है। फिर उनको गाड़ियों से चावल को बेचा जाता है। राठ रोड पर प्राइवेट बस के द्वारा चावल की सप्लाई की जाती है। सूत्र से मिली जानकारी प्राइवेट बस में 4 से 6 कुंतल चावल रोज बस से भेजा जाता है। चावल माफिया 40 किलो की बोरियों में भरकर इनको राठ में बेचा जाता है। सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री अनन्य योजना के तहत खाद्यान गरीबी रेखा के लोगों को सरकार खाद्यान दिया जाता है। आखिर कौन है चावल का सरगना जो उरई में चारो तरफ चावल का व्यापार फल फूल रहा है। राशन माफिया के कई गुप्त मालखाना गोदाम प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उपरोक्त राशन माफिया के कई और गोदाम हैं। जहां पर उसके द्वारा सरकारी राशन का सामान छुपाया जाता है जिसे अपने मजदूरों द्वारा मोपेड से बाजार में बेचा जाता है। कई बड़े माफिया है। उसके ऊपर पूर्व में भी राशन की सामान की कालाबाजारी के कई मुकदमे पंजीकृत है फिर सरकारी राशन की कालाबाजी की जा रही है। यें गोदाम एकांत जगह पर बनायें जाते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar