रामपुरा थाना पुलिस व जनप्रतिनिधि सद्भावना परिचय बैठक संपन्न*

Mar 9, 2024 - 18:09
 0  71
रामपुरा थाना पुलिस व जनप्रतिनिधि सद्भावना परिचय बैठक संपन्न*
राकेश कुमार रामपुरा ,जालौन। रामपुरा थाना पुलिस एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि प्रतिष्ठित लोगों के साथ परस्पर परिचय व सद्भावना बैठक संपन्न हुई । इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की है। रामपुरा थाना के नवागंतुक थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह के आवाह्न पर थाना रामपुरा में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों एवं ग्राम प्रधानों के साथ परस्पर परिचय व सद्भावना बैठक संपन्न हुई । थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने अपना परिचय देकर उपस्थित क्षेत्रीय लोगों एवं ग्राम प्रधानों से परिचय कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपस्थित सभी लोग समाज के बहुत जिम्मेदार एवं प्रतिष्ठित लोग हैं रामपुरा थाना क्षेत्र में शांति एवं सद्भावना रहे, कोई अपराध अथवा गैर कानूनी कार्य पुष्पित-पल्लवित ना हो सके इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है एवं रामपुरा थाना पुलिस आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर है । थानाध्यक्ष अर्जुनसिंह ने कहा कि समाज में कुछ नई कुरीतियां एवं परस्पर सामाजिक दुर्भावनायें व्याप्त होती जा रही हैं इससे हमारे समाज का आपसी प्रेम व प्राचीन मर्यादा का तानाबाना छिन्न-भिन्न होता जा रहा है अतः हम सब मिलकर सुख-शांति व सुरक्षित जीवन के लिए सामाजिक मर्यादाओं व समसामायिक परम्पराओं को संरक्षित करके अपनों से बड़े वुजुर्गो का सम्मान कर गांव में होने वाले छुटपुट विवाद का सामाजिक स्तर पर ही निस्तारण करने का प्रयास करें जिससे लोगों में आपसी समरसता बनी रहे । आगामी पर्वो पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा त्योहार हमें मिलजुल कर प्रेम से रहना सिखाते है अतः हम सभी धर्मो का समान रूप से पालन करते हुए सभी के त्योहारों को आनंद के साथ मिलजुल कर मनाएं । इस अवसर पर चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह , चौकी प्रभारी ऊमरी उप निरीक्षक रामचंद्र , वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी , शानू खान , कुलदीप , सौरभ कुमार , अंजनी कुमार सोनी, अंकित याज्ञिक, प्रदीप गौरव अंकित दीक्षित (समस्त पत्रकार) एवं जनप्रतिनिधियों में बालकराम प्रधान चंदावली, भानुप्रताप सिंह, भोदल सिंह प्रधान बिलौड, सत्येंद्र सिंह राठौर प्रधान हिम्मतपुर , शिववरन सिंह प्रधान महटौली, नरसिंह सेंगर प्रधान गुढा, हरेंद्र सिंह चंदेल , भानुप्रताप सिंह प्रधान कस्बा , देवेंद्र प्रधान पचोखरा ,ओमप्रकाश प्रधान रामपुरा देहात , अरविंद सिंह परिहार प्रधान हनुमंतपुरा ,दिनेश बाबू हिम्मतपुर सहित अनेक क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar