एक माह से ग्राम पंचायत टीहर की ठप्प पेयजलापूर्ति को सही करवाने हेतु विधायक जी को मांग पत्र सौंपते ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव

Mar 6, 2024 - 20:53
 0  47
एक माह से ग्राम पंचायत टीहर की ठप्प पेयजलापूर्ति को सही करवाने हेतु विधायक जी को मांग पत्र सौंपते ग्राम प्रधान    प्रदीप कुमार गौरव
राकेश कुमार रामपुरा जालौन लगभग एक माह से ग्राम पंचायत टी हर की ठप्प पेयजलापूर्ति को सही करवाने हेतु ग्राम प्रधान ने विधायक जी को मांग पत्र सौंपते हुए शीघ्र ही जलापूर्ति की मांग की है। बताते चलें कि ब्लॉक रामपुरा की ग्राम पंचायत टी हर में वर्ष 1988 में ग्रामीण पेयजल समूह योजनान्तर्गत बोरिंग कर जल संस्थान द्वारा नलकूप लगवाया था ।जिससे तकरीबन 6 हजार की आबादी को पेयजलापूर्ति की जाती थी।मगर उक्त बोरिंग नलकूप गत एक माह से खराब हो गई है।जिसकी सूचना प्रधान द्वारा उक्त विभागीय अधिकारियों को दी गई थी।जिसके सापेक्ष स्थलीय निरीक्षण किया गया था।उन्होंने बताया कि अब ये ठीक होने की स्थिति में नही है इसका एकमात्र विकल्प रिबोर ही है।उक्त नलकुओ खराब होने से गांव में पेयजल संकट बरकरार है लोग पीने के पानी को बहुत परेशान हो रहे हैं। उक्त समस्या को लेकर माननीय विधायक जी को ग्राम प्रधान टी हर प्रदीप गौरव द्वारा मांग पत्र दिया गया है जिसमे उक्त समस्या की समाधान की मांग की गई है। विधायक जी बोले ---------------------- माधौगढ़ रामपुरा क्षेत्र के विकास पुरूष समस्याओं को शीघ्र ही निस्तारित करने वाले विधायक श्री मूलचंद सिंह निरंजन ने आस्वाशन दिया कि सम्बन्धित अधिकारियों से बात कर जल्दी ही समस्या का निस्तारण होगा।जिससे सुनकर ग्रामीण आश्वस्त हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar