रिपोर्ट बबलू सेंगर -
जालौन। ठंड से किसी भी गोवंश की मौत न हो, गोशाला में नियमित गोवंशों का स्वास्थ्य चेकअप कराएं। यह बात
अवशेष निराश्रित गोवंश को शत प्रतिशत संरक्षित किए जाने के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों के प्रभावी कियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए नामित नोडल अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) लखनऊ ने ग्राम भिटारा व नगर की कान्हा गोशाला के निरीक्षण में अधीनस्थों को दिए।
अवशेष निराश्रित गोवंश को शत प्रतिशत संरक्षित किए जाने के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों के प्रभावी कियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए नामित नोडल अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) लखनऊ ने ग्राम भिटारा व नगर की कान्हा गोशालाग्राम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने गोशाला में पशुओं के ठंड बचाव के लिए उपाय देखे। जिसमें गोशाला में शीतलहर से बचाव के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था मिली। गोशाला में चारा व पानी का भी इंतजाम मिला। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि गोशाला में पशुओं के लिए बनी चरही का पानी दोनों समय बदल दिया जाए। केयर टेकर गोशाला में ही रहे इसकी व्यवस्था की जाए। भिटारा की गोशाला के निरीक्षण में उन्होंने प्रधान से कहा कि गोशाला में जगह को बढ़ाया जाए ताकि और पशु संरक्षित हो सकें। उन्होंने गोशाला में वर्मी कंपोस्ट भी बनाने की बात कही ताकि उसे बेचकर गोशाला को आमदनी हो सके। इस मौके पर एसडीएम सशील कुमार, ग्राम प्रधान भिटारा गायत्री देवी, प्रतिनिधि उमा किशोर, चेयरमैन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, ईओ नगरपालिका सीमा तोमर मौजूद रहे।