थाना समाधान दिवस पर खंड विकास अधिकारी ने सुनी जन समस्याएं

Dec 29, 2024 - 07:05
 0  11
थाना समाधान दिवस पर खंड विकास अधिकारी ने सुनी जन समस्याएं
जालौन। खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रस्तावित थाना समाधान दिवस में उनके अनुपस्थित रहने पर कोतवाल ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान तीन फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। माह के दूसरे और चौथे शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित होने वाले समाधान दिवस में इस बार का थाना समाधान दिवस खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होना था। लेकिन थाना समाधान दिवस में खंड विकास अधिकारी अनुपस्थित रहे। उनकी अनुपस्थिति में कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान मात्र तीन फरियादी ही थाना समाधान दिवस में पहुंचे। जिनमें एक फरियादी ने पुलिस विभाग और दो फरियादियों ने राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं। लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। कोतवाल ने शिकायतों को संबंधित वीट प्रभारी और लेखपालों को सौंपकर समय सीमा में शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई गौरव मिश्रा, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow