मंडलायुक्त के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क

Dec 29, 2024 - 07:07
 0  9
मंडलायुक्त के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क
जालौन। मंडलायुक्त के 31 दिसंबर को अकोढ़ी दुबे में संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। शनिवार को सीडीओ ने गांव में पहुंचकर गोशाला, स्कूल, हर घर जल योजना, पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया और निरीक्षण में मिली खामियों को दुरुस्त कराने के लिए मौके पर डटे रहे। मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे द्वारा अकोढ़ी दुबे में 31 दिसंबर को जन चौपाल लगाए जाने की संभावना है। मंडलायुक्त के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। शनिवार को गांव की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास अपने अधीनस्थों के साथ गांव में पहुंचे। निरीक्षण में वह गांव में स्थित अस्थाई गोशाला पहुंचे और वहां व्यवस्थाओं को परखा। गोशाला के रिकॉर्ड के संदर्भ में जानकारी मांगने पर बताया गया कि रजिस्टर पंचायत भवन में है। जिसके चलते आंकड़े नहीं मिल सके। उन्होंने गोशाला का बारीकी से निरीक्षण किया और गोवंशों के खाने, पीने, ठंड से बचाने के उपाय, भूसा भंडारण व अलाव की जानकारी ली साथ ही उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, पंचायत कार्यालय, एकीकृत ठोस अवशिष्ट प्रबंधन, हर घर नल से जल योजना के बारे में जानकारी ली और रिकॉर्ड खंगाले। जहां कमियां मिलीं उन्हें उन्हें मौके पर ही दुरूस्त कराया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी पवन तिवारी, अवर अभियंता जल निगम संजय कुमार समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow