जालौन। बंगरा रोड पर सुढ़ार पुलिया के पास तेज रफ्तार कार के चालक ने बेकाबू होकर आगे जा रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थान रेफर किया गया।
मध्य प्रदेश के जनपद भिंड के थाना लहार निवासी आकाश दुबे पुत्र विनोद, ऋषभ सोनी पुत्र मुकेश व लक्ष्मी सोनी पत्नी मुकेश कार से किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब उनकी कार बंगरा मार्ग पर सुढ़ार पुलिया के पास पहुंची तो तेज रफ्तार कार के चालक ने बेकाबू होकर आगे जा रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना जब छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मदनपाल को मिली तो वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया। उधर, पुलिस ने ट्रैक्टर व दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर खड़ा कराया है।