पड़ोसी ने अधेड़ के ऊपर कुल्हाड़ी से किया हमला इलाज के दौरान हुई मौत

Jan 28, 2025 - 23:27
 0  8
पड़ोसी ने अधेड़ के ऊपर कुल्हाड़ी से किया हमला इलाज के दौरान हुई मौत
जालौन। पहाड़पुरा में सोमवार की सुबह पड़ोसी ने पड़ोसी अधेड़ के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया तथा आरोपी मौके से फरार हो गया था। जानलेवा हमले में घायल की उपचार के दौरान कानपुर में मौत हो गयी है। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी चन्द्रमोहन वर्मा 39 वर्ष पुत्र पन्ना लाल सोमवार की सुबह 8 बजे घर बाहर खड़े थे। इसी दौरान उनका पड़ोसी वीरबल पुत्र मनोहर रजक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आ गया। उसने अचानक कुल्हाड़ी से चन्द्रमोहन के ऊपर 3-4 बार कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के हमले से घायल होकर वह रास्ते में गिर गया। हमला करने के बाद आरओ गालियां देते हुए भाग गया। गम्भीर रूप घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। हालत गम्भीर होने पर उसको कानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उनकी मौत हो गयी। सुबह होते ही जैसे ही घर में खबर पहुंची पत्नी सोनम व बेटा रौनक 16 वर्ष , अंकित 14 वर्ष व बेटी खुशी 11 वर्ष के साथ मां मां विमला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। बच्चों के सिर से पिता का हाथ छिनने के बाद परिवार परेशान हैं। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस आरोपित वीरबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। दो दिन के प्रयासों के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पायी है। पुलिस टीम मौके पर जमी हुई है।इस्पेक्टर क्राइम जगदम्बा प्रसाद दुबे ने बताया कि मृतक की मां की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है तथा गिरफ्तारी के टीम प्रयास कर रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow