जालौन। विकास खंड के 10 ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों व पंचायत भवनों का ग्राम विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मार्ग दर्शन में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने द्वारा संयुक्त रूप से लोकार्पण किया गया। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में विधायकों ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबका साथ व सबका विकास के तहत काम कर रही है। सरकार शहरों के साथ गांवों में भी विकास करा रही है।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय सभागार में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार चहुंमुखी विकास कर रही है। शहरों के साथ गांव में विकास को प्राथमिकता दे रही है। गांव की कच्ची गलियों को पक्का किया जा रहा है। पंचायत व स्कूल भवनों की दशा सुधारी जा रही है। ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में आठ गांवों में बनवायी गई सड़कों व दो गांवों में बनवाए गए पंचायत भवनों को लोकार्पण किया गया। बीडीओ अरूण कुमार ने कहा कि विकास खंड के ग्राम मांडरी, प्रतापपुरा, खनुआं, हरकौती, जगनेवा, पर्वतपुर दमां में इंटरलाकिंग निर्माण, ऊद में स्कूल मार्ग पर सीसी सड़क व सिहारी पडैया व हीरापुर में बने पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया है। इस मौके पर कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन, राजवीर सिंह राजावत, अवर अभियंता वर्षा वर्मा, एडीओ आईएबी संदीप गुप्ता, एडीओ कोऑपरेटिव शैलेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी, लल्ला तिवारी, रामू गुप्ता, अशोक पटेल आदि उपस्थित रहे।