खाद लेने आए किसानों ने मजदूर के भतीजे को पीट-पीट कर किया लहूलुहान

Jan 7, 2025 - 23:42
 0  6
खाद लेने आए किसानों ने मजदूर के भतीजे को पीट-पीट कर किया लहूलुहान
जालौन। खाद लेने आए किसानों ने मजदूर के साथ गाली-गलौज कर दी। जब मजदूर के भतीजे ने मना किया तो किसानों ने उसके साथ मारपीट कर कर लहुलुहान कर दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी है। चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। बंगरा मार्ग पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास मोहल्ला रावतान में सईद की खाद की दुकान है। कुछ किसानों ने आकर दुकान से खाद की खरीदारी की। खरीदी गई खाद को दुकान में मजदूरी कर रहे पंजाब सिंह ट्रैक्टर ट्राली में लाद रहे थे। तभी किसानों ने मजदूरों के साथ गाली, गलौज शुरू कर दी। जब पंजाब सिंह के भतीजे दीपक कुमार निवासी खंडेराव ने मना किया तो किसानों ने मिलकर युवक के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान युवक के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण वह जमीन पर गिर गया। उसे जमीन पर गिरा देख सभी आरोपी ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। दुकान पर बैठे लोगों ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow