शौचालय के टैंक को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने दो पर की कार्रवाई

Dec 15, 2024 - 23:03
 0  3
शौचालय के टैंक को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने दो पर की कार्रवाई
जालौन। शौचालय का टैंक बनाने को लेकर दो लोगों के बीच हुए विवाद का मामला कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने दोनो ंके खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी महेश कुमार व आनंद के बीच जगह को लेकर विवाद चल रहा था। रविाार की सुबह महेश कुमार विवादित स्थान पर शौचालय का टैंक बनवा रहे थे। विवादित स्थान पर टैंक बनाने से जब आनंद ने महेश को मना किया तो दोनों के बीच इसी बात को लेकर गाली, गलौज व हाथापाई होने लगी। मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। जहां पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow