जालौन। छिरिया मलकपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम औरेखी में अज्ञात चोर घर में घुसकर 60 हजार रुपये नकद व सोने, चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है।
चौकी क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी पंकज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह दो दिन से घर पर नहीं थे। घर में नाबालिक बेटा व बेटी थे। सोमवार की मध्य रात्रि के करीब चोर उनके घर में घुस आए और घर में रखे खेत जुताई के 60 हजार रुपये नकद, चांदी की दो तोड़िया, सोने की दो अंगूठी मनचली चुरा ले गये हैं। घर से लगभग डेढ़ लाख की हुई चोरी के मामले में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब उनके घर में चोर चोरी कर रहा था तो उनके बेटे ने उसे देख लिया और उसे पहचान भी लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।