(उपेन्द्र गुर्जर)
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर में मुखबिर द्वारा जुआं खेले जाने की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रवीण कृष्ण मिश्रा ने थाना पुलिस के साथ जा कर जुआं खेल रहे 05 जुआंरी इरफान पुत्र इकलास,सुवान पुत्र मुख्तार अली, याकूब खान पुत्र जंगबहादुर, आलमगीर पुत्र विलायत खाना,हमीद खां पुत्र रशीद खां को मालफड़ व जामातलाशी 10,500/- रूपये एवं 52 ताश पत्ता व 04 मोबाइल के साथ गिरफ्तार जेल भेज दिया गया।