जालौन। गरीब व बेसहारा लोगों को सर्दी के मौसम में रात में सुरक्षित रूकने और सर्दी से बचाव के लिए नगर पालिका में रैन बसेरा खोला गया है। गुरूवार को एसडीएम ने रैन बसेरा में व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक निर्देश दिए।
सर्दी के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को रात काटने में दिक्कत न हो इसके लिए नगर पालिका परिसर में मुख्य गेट के बगल में रात में ठहरने के लिए रैन बसेरा खोला गया है। गुरूवार को एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने नगर पालिका में खोले गए रैन बसेरा का निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण में कर्मचारियों ने बताया कि रैन बसेरा में सात महिला और सात पुरूषों समेत कुल 14 लोगों के रूकने की व्यवस्था की गई है। रैन बसेरा में पेंटिंग का कार्य किया गया। साथ ही पलंग तकिया, कंबल और गद्दे की भी व्यवस्था की गई है। नगर पालिका परिसर में लघुशंका की भी व्यवस्था है। एसडीएम ने निरीक्षण के बाद निर्देश दिए कि ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी के मौसम में खुले में रात न काटनी पड़े। इसके लिए रोटेशन में लगातार ड्यूटी लगाई जाए। यदि कोई बाहर खुले में रात काटता हुआ मिले तो उसे रैन बसेरा में पहुंचाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।