जालौन। कोतवाली के पास मीट की दुकान संचालित हो रही है। दुकानदार ने फ्री में मीट न देने पर ग्राहक पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देवनगर चौराहे पर कोतवाली के पास ही मोहल्ला भवानीराम निवासी गुड्डू अंसारी मीट की दुकान खोले हैं। दुकानदार ने आरोप लगाया कि शनिवार की शाम वह दुकान पर बैठे थे तभी एक युवक वहां आया और गाली-गलौज करते हुए फ्री में मीट मांगने लगा। जब उन्होंने गाली-गलौज करने व फ्री में मीट देने से मना किया तो युवक ने दुकान पर रखा चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। शोरगुल सुनकर आसपास के दुकानदार वहां पहुंच गए। जिन्हें देखकर आरोपी युवक आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।