उरई नगर की 25 बस्तियों की विशाल बाईक यात्रा का आयोजन होगा कल- समन्वयक राघवेंद्र सिंह परिहार

Jan 13, 2024 - 18:17
 0  13
उरई नगर के 25 बस्तियां सहित श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति उरई नगर के तत्वावधान में कल दिनांक 14 जनवरीदिन रविवार को विशाल बाईक यात्रा की योजना बनाकर बैठक संपन्न राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक सचिन जी भाई साहब द्वारा योजना रचना बनाते हुए यात्रा का रूट तय किया गया जिसमें नगर की समस्त राम भक्तों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में मातृशक्ति सहित पधारने की कृपा करें यात्रा का प्रारंभ दयानंद वैदिक महाविद्यालय नया रामनगर से 2:00 बजे होगा । यात्रा दयानन्द वैदिक महाविद्यालय से चलकर इलाहाबाद बैंक चौराहा ,घंटाघर भगत सिंह चौराहा,अंबेडकर चौराहा, बंबी रोड ,हाथी मंदिर टाउन हॉल, स्टेशन रोड ,बेरी वाले बाबा होते हुए राठ रोड संकटा मंदिर इलाहाबाद बैंक चौराहा होते हुये पुनः डीवीसी कॉलेज पर पहुंचकर यात्रा का समापन होगा उक्त जानकारी समिति के नगर समन्वयक राघवेंद्र सिंह परिहार ने दी। ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow