जालौन। लगभग दो माह पूर्व अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। सड़क हादसे में पति की मौत का सदमा पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी थी और पति के अंतिम संस्कार के कुछ ही घंटों बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया था। हादसे को दो माह बाद भी अब तक ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से परेशान युवक के पिता ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैंथ निवासी सुमित कुमार (27) पुत्र कालका प्रसाद दोहरे अपने साथी अनिरूद्ध (25) पुत्र जगत दोहरे के साथ बीती 28 अक्टूबर को भेंड में अपनी बहिन के यहां आयोजित किसी कार्यक्रम में गया थ। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात करीब 11 बजे दोनों साथी बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। उसी समय जालौन की ओर से एक टैक्टर कोंच की ओर जा रहा था। बाइक सवार दोनों युवक रनवां गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में सुमित की मौत हो गई थी। 29 अक्टूबर को सुमित का अंतिम संस्कार होने के बाद शाम को पति के सदमें उसकी पत्नी रीता की हालत खराब हो गई और रात में उसने भी दम तोड़ दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई। लेकिन हादसे के दो माह बाद भी पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ नहीं सकी। जिससे मृतक के परिजन मायूस हैं। परेशान पिता ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।