जालौन। छिरिया मलकपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम खनुआं में एक ही रात में पशु चोरों ने दो घरों में को निशाना बनाकर आठ बकरियां चोरी कर ली थीं। पीड़ित पशुपालकों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पशु चोरों की तलाश शुरू की।
छिरिया मलकपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी मुन्नालाल जाटव व मैयादीन ने पुलिस को बताया कि पशु पालन ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन है। बकरियां पालकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। घर में ही बने एक बाड़े में वह अपनी बकरियों को बांधते हैं। बीती 19 दिसंबर की रात उन्होंने घर में अपनी बकरियों को बांधा था। रात में अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए और वहां बंधी आठ बकरियों को चोरी कर अपने साथ ले गए। पशुपालकों की सूचना पर पुलिस बकरी चोरों की तलाश कर रही है।