जालौन। चकरोड से होकर निकलने को लेकर तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी दाऊदपुर निवासी एक पक्ष के प्रमोद कुमार व दूसरे पक्ष के सुनील, दिलीप व अनंतराम के बीच चकरोड से निकलने को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद के दौरान उनके बीच गाली, गलौज होने लगी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रमोद कुमार के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसकी सूचना प्रमोद ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी तीनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।