जालौन(उरई)। दीपावली के पर्व पर आम रास्ते में बैठकर जुआ खेल रहे 16 व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख 38 हजार रुपये, मोबाइल फोन व दो ताश की गड्डी बरामद की हैं।
कोतवाली पुलिस इस समय जुआरियों के खिलाफ अभियान चला रही है। दीपावली के पर्व पर क्षेत्रीय ग्राम उरगंाव में जुए के फड़ सज रहे थे। इसकी सूचना कोतवाल वीरेंद्र पटेल को मिली। गांव में जुए की सूचना पर कोतवाली प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ गांव में छापा मारा। जहां आम रास्ते में बैठकर जुआ खेल रहे लोगों ने जब पुलिस को देखा तो उनमें भगदड़ मच गई। पुलिस ने जुआ खेल रहे हरश्चिंद्र, उमाकांत, गजेंद्र, नीलेश, भोले, हरिसेवक, प्रवीण, देवसिंह, अंकुर, शिवेंद्र, अभिषेक, सूर्यप्रकाश, सतेंद्र, बद्री प्रसाद, शिवम, संदीप को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से दो लाख 38 हजार रुपये नकद, 14 मोबाइल फोन व दो ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।