जालौन(उरई)। सड़क पार करते समय कार ने वृद्ध को टक्कर मार दी थी। हादसे में वृद्ध घायल हो गया था। उक्त मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम ऊमरी निवासी राजेश प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की ससुराल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा करौंदी में है। बीती वह 21 सितंबर को वह बेटी की ससुराल जा रहा था। दोपहर करीब एक बजे वह कुदरा कुदारी श्रमदान पर बस से उतर गया और पैदल गांव की ओर जाने लगा। तभी रास्ते में औरैया की ओर से आ रही कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से मेडिकल कॉलेज फिर झांसी रेफर किया गया। लगभग एक माह चले इलाज के बाद उन्हें कुछ आराम मिला है। उन्होंने पुलिस से आरोपी कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।