जालौन (उरई) । दीपावली के पर्व पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जमकर जुए के फड़ सजे। पुलिस भी जुआरियों को खदेड़ती नजर आई। पर्व के दौरान पुलिस ने अलग अलग स्थानों से करीब दो दर्जन जुआरियों को पकड़कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस दौरान पुलिस ने जुआरियों के पास से लगभग 50 हजार रुपये बरामद किए हैं।
चौकी प्रभारी सुरेशचंद्र ने मोहल्ला तोपखाना में कुलदीप कुमार, ऋषि कुमार, नीरज व शिवाकांत निवासीगण तोपखाना को हार जीत की बाजी लगाते हुए पकड़ा। जिनके पास से पुलिस ने 3960 रुपये बरामद किए। छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय ने तांबा के रास्ते में पुलिया के पास जुआ खेल रहे आकाश, अनुराग, विवेक, रजक, कृष्णकुमार, कुलदीप, योगेश, कृष्णा, सुनील, दिनेश, रवि कुमार, आशीष कुमार निवासीगण सुढ़ार को ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 36700 रुपये बरामद किए। एसआई राजेश कुमार वशिष्ठ ने रमाकांत, राकेश कुमार, हरिराम, हरिनाम, निवासीगण उदोतपुरा व अखलाख निवासी जालौन को बेगम अंदर और दहला बाहर करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10150 रुपये बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से मोबाइल फोन व ताश की गड्डी बरामद की। जबकि कुछ जुआरी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। हालांकि पुलिस के अभियान के बाद भी कई स्थानों पर लोग हार जीत की बाजी लगाते हुए देखे गए।