वृद्धाश्रम से 30 श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ स्नान हेतु रवाना किया

Feb 14, 2025 - 16:46
 0  74
वृद्धाश्रम से 30 श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ स्नान हेतु रवाना किया
उरई,जालौन। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लगभग 30 बुजुर्गों को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए बस द्वारा रवाना किया गया। वृद्ध आश्रम से श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना करने के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बस को हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र स्नान करने और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए बेहद उत्साहित थे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्गों का स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनाई और उनके मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस यात्रा के दौरान बुजुर्गों के लिए सुरक्षा, चिकित्सा, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।समाज कल्याण विभाग की ओर से यह पहल बुजुर्गों को धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से की गई है, ताकि वे अपने जीवन के इस पड़ाव पर मानसिक और आत्मिक शांति प्राप्त कर सकें। महाकुंभ का आयोजन बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक यात्रा के रूप में यादगार रहेगा। इस अवसर पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow