महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर धर्म गुरुओं के साथ की गई बैठक

Feb 25, 2025 - 23:13
 0  8
महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर धर्म गुरुओं के साथ की गई बैठक
जालौन। महा शिवरात्रि के पर्व को लेकर कोतवाली परिसर में सीओ की अध्यक्षता एवं तहसीलदार की उपस्थिति में धर्मगुरूओं व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। कोतवाली परिसर में सीओ शैलेंद्र बाजपेई की अध्यक्षता व तहसीलदार एसके मिश्रा की उपस्थिति में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें मौजूद धर्मगुरूओं ने मंदिर परिसर के आसपास साफा सफाई व्यवस्था कराने की मांग की। इसके अलावा पर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति कराने की भी मांग की गई। साथ शिव मंदिर तक भक्तों के आने जाने वाले मार्ग में गड्ढों आदि को भरवाने की भी मांग की गई। जिस पर बैठक में मौजूद ईओ सुशील कुमार, बिजली विभाग के जेई नवीन कंजौलिया को समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए। साथ ही पर्व के दौरान शिव मंदिरों के आसपास पुलिस बल एवं महिला पुलिस को तैनात करने के भी निर्देश दिए गए। इस मौके पर सोहनलाल, चंद्रप्रकाश, सावन सोनी, जितेंद्र कुंमार, राहुल चौधरी, प्रमोद कुमार दुबे, पवन गोस्वामी, प्रदीप पुजारी, विजय पटसारिया, श्यामबाबू, लोकेंद्र, शिवा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow