जालौन(उरई)। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करने पर भाइयों ने मिलकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी गोविंद सिंह ने पुलिस को बताया कि सुढ़ार निवासी दिनेश व देवेंद्र के साथ उनका विवाद चल रहा है। आए दिन वह उसे परेशान करते रहते हैं। इसी को लेकर एक शिकायत उन्होंने आईजीआएस पोर्टल पर दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बारे में जब उन्हें पता चला तो वह उसे रास्ते में रोककर गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर दोनों ने मारपीट कर धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की है।