अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट

Dec 7, 2024 - 23:17
 0  7
अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट
जालौन। अलग अलग मामलों में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों द्वारा विवाहिता के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर घर से निकाले जाने की शिकायत परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी सतेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी शिवा की शादी लगभग सात वर्ष पूर्व खनुआं गांव निवासी भानु प्रताप के साथ की थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा। कुछ साल बाद दामाद भानुप्रताप के साथ ही ससुर महेंद्र सिंह, सास रामकुमारी, ननद दीप्ति ने अतिरिक्त दहेज में कार की मांग शुरू कर दी। उधर, जगनेवा निवासी छत्रपाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटी नंदनी की शादी वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा निवासी स्वदेश के साथ ही थी। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने कार की मांग शुरू कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब बेटियों ने कार की मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई तो ससुरालियों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। समय के साथ उनकी प्रताड़ना बढ़ती गई। कई बार नाते रिश्तेदारों को ले जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। हाल ही में ससुरालियों ने मारपीट कर व सारा स्त्रीधन छीनकर उन्हें घर से निकाल दिया। तबसे वह मायके में ही रह रही हैं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow