बालकट पर ली गई जमीन की फसल विपक्षी ने ट्रैक्टर से कुचलकर की नष्ट

Dec 7, 2024 - 23:19
 0  7
बालकट पर ली गई जमीन की फसल विपक्षी ने ट्रैक्टर से कुचलकर की नष्ट
जालौन। बलकट पर ली हुई जमीन पर बोई गई लाही की फसल को विपक्षी ने ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। शिकायत करने पर गाली, गलौज व मारपीट पर आमादा हो जाने की शिकायत पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी शत्रुघ्न सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मौजा धौराखेड़ा में कृषि कार्य के लिए कुछ जमीन तीन साल के लिए बलकट पर ली थी। जिसका उन्होंने नकद भुगतान किया था। इस जमीन पर पहली साल वह जौ की फसल कर चुके हैं। अब दूसरी साल उन्होंने इसी जमीन पर लाही की फसल बोई थी। फसल बोने के बाद फसल अच्छी तरह पनप रही थी। लेकिन उनकी इस फसल को रापटगंज निवासी एक व्यक्ति ने जबरन ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। इससे उन्हें तकरीबन 20 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो विपक्षी गाली, गलौज व मारपीट पर आमादा हो गए। पीड़ित किसान ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसके नुकसान की भरपाई कराने की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow