एसडीम ने संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जन समस्याएं

Dec 7, 2024 - 23:21
 0  7
एसडीम ने संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जन समस्याएं
जालौन। संपूर्ण समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि मिले। यह निर्देश एसडीएम विनय मौर्य ने तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागों के अधिकारियों को दिए। एसडीएम विनय मौर्य की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसलिए शिकायत निस्तारण के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं। विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ताओं को न्याय मिले। शासन द्वारा समस्याओं के निस्तारण के लिए जो समय सीमा निर्धारित की गई है, उसका पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 22 फरियादियों ने ही शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें सर्वाधिक सात शिकायतें राजस्व विभाग, पांच पुलिस विभाग, चार विकास विभाग व बिजली, जल संस्थान एवं नगर पालिका की दो-दो शिकायतें दर्ज हुई। मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। इस दौरान हरीपुरा निवासी सरमन ने गांव में अधिकांश व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर आम रास्ते पर खूंटे गाड़कर पशु बांधने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने गांव के सभी अतिक्रमणकारियों के खूंटे सड़क से हटवाने की मांग की। इस मौके पर एसडीएम न्यायिक विशेश्वर कुमार, सीएचसी से डॉ. राजीव दुबे, ईओ सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow