आर्यवर्त बैंक में सर्वर ना आने के कारण दो सप्ताह से कामकाज ठप्प

Dec 7, 2024 - 23:23
 0  7
आर्यवर्त बैंक में सर्वर ना आने के कारण दो सप्ताह से कामकाज ठप्प
जालौन। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव में स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में आधा माह से सर्वर नहीं आ रहा है। सर्वर आने के कारण आधे माह से कामकाज ठप है। आधा माह से चल रही सर्वर की खराबी के कारण लेनदेन बंद है जिससे उपभोक्ता परेशान हैं और शादी विवाह के समय रुपये न निकलने से उन्हें दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सहाव गांव में आर्यावर्त बैंक की शाखा है। इस बैंक में लगभग 15 दिनों से सर्वर खराब चल रहा। एक पखवारे सर्वर न आने के कारण शाखा का कामकाज पूरी तरह से ठप है। बैंक में कामकाज न होने के कारण ग्राम सहाव, कुदरा, कुदारी, बिरिया, भदवां, अलाईपुरा, नबीपुर, सींगपुरा, चाकी आदि गांव के उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ता अनीता देवी, बिट्टू देवी, धर्मेंद्र सिंह, शेर सिंह, गुड्डी देवी, भगवती देवी, विमलेश कुमार, रामायण, चंद्रभान बताते हैं कि इस समय सहालग का समय चल रहा है साथ ही खेतों में भी बुआई का समय चल रहा है। वैवाहिक कार्यक्रमों व कृषि कार्याे को पूरा करने के लिए रुपयों की आवश्यकता पड़ रही है। बैंक जाओ तो पता चलता है कि सर्वर नहीं आ रहा है। आधे महीने से सर्वर न आने के कारण अपने खाते में जमा धन नहीं निकाल पा रहे हैं। मजदूरों के खाते में आने वाली मजदूरी के रुपये भी नहीं निकल पा रहे हैं। रुपये न निकलने से दिक्कत हो रही है और आवश्यक काम प्रभावित हो रहे हैं। बताया कि जरूरी कार्यों को पूरा करने के लिए किसी से उधार तो किसी से कर्ज तक लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बैंक के उच्च अधिकारियों से बैंक की शाखा का सर्व जल्द से जल्द सही कराकर कामकाज शुरू कराने की मांग की है। ताकि उनके कार्य प्रभावित न हों।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow