नन्हे मुन्हे बच्चो की प्रथम पाठशाला आंगनवाड़ी ही है। अतएव शासन द्वारा निर्गत पौष्टिक आहार समय से वितरित करें। डाइट प्राचार्य रविन्द्र सिंह

Feb 29, 2024 - 16:27
 0  25
नन्हे मुन्हे बच्चो की प्रथम पाठशाला आंगनवाड़ी ही है। अतएव शासन द्वारा निर्गत पौष्टिक आहार समय से वितरित करें।  डाइट प्राचार्य रविन्द्र सिंह
राकेश कुमार टीहर रामपुरा। उक्त बातें गुरुवार को बीआरसीटीहरमेआयोजित"हमारा आँगन,हमारे बच्चे"उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डाइट प्राचार्य रविन्द्र सिंह ने कहीं। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना के साथ करते हुए मौजूद शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग के अधीनस्थों को उक्त कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय एवं आगनवाड़ी में संचालित होने वाले कार्यक्रम सुचारू रूप से हों इसमे कोई कोताही न करें।इसके अलावा उन्होंने स्कूल में पंजीकृत बच्चों के ठहराव पर विशेष जोर दिया।वही मौजूद आगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला आप ही है।इनमे अच्छे संस्कार के साथ साथ इनको मिलने वाले पौष्टिक आहार का ससमय वितरण अवश्य करें। अंत मे बच्चो को पुरुष्कार वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया।इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह वर्मा,डाइट प्रवक्ता अमर सिंह, नितिन कुमार, अवधेश मिश्रा, अम्बरीष, संकल्प मिश्रा, संगीता, आदि सहित ज्यादातर शिक्षक व आगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar