कदौरा(जालौन) । कदौरा पुलिस ने कन्टेनर से जा रहे अवैध गांजे सहित 2 अंतरराज्जीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मामला जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र का है। जहाँ जालौन हमीरपुर हाईवे पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कन्टेनर को रोका जिसमे पुलिस ने 3 कुंटल 2 किलो अवैध गांजा बरामद किया व गांजा ले जा रहे अंतरराज्जीय 2 गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गांजे को उड़ीसा से लाये है । जिसको बुंदेलखंड में बेचने के लिए ले जा रहे थे।