उपनिदेशक कृषि ने मंडी का किया औचक निरीक्षण,दिये निर्देश

Feb 16, 2025 - 09:20
 0  28
उपनिदेशक कृषि ने मंडी का किया औचक निरीक्षण,दिये निर्देश
जालौन।उपनिदेशक मंडी झांसी मंडल झांसी में नवीन मंडी जालौन का किया औचक निरीक्षण, खंगाले दस्तावेज, साफ सफाई तथा अवैध अतिक्रमण की फाइलों को देखा और मौके पर जाकर की जांच। उपनिदेशक के मंडी में अचानक पहुंचने पर मचा हड़काम। शनिवार को उपनिदेशक झांसी मंडल झांसी शिवकुमार राघव ने नवीन मंडी परिसर जालौन का औचक निरीक्षण किया उन्होंने सर्वप्रथम कार्यालय में पहुंचकर साफ सफाई को देखा, गंदगी होने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए तत्पश्चात कार्यालय के दस्तावेजों को खंगाला इसके बाद मंडी में पसरे अवैध आक्रमण के बारे में पूछताछ की तथा फाइलों को मंगवाकर बारीकी से देखा इतना ही नहीं कुछ दुकानों पर जाकर अवैध आक्रमण की जांच भी की। सब्जी मंडी में पहुंचकर कुछ दुकानों को की नाप भी कराई, जिसमें एक दुकान पर आवंटन से अधिक अतिक्रमण पाए जाने पर स्टाफ को फटकार भी लगाई। उन्होंने निर्देशित करते हुआ कि सरकार की मंसा की अनुरूप कार्य करें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संभागीय लेखाधिकारी विनय कुमार सिंह, मंडी सचिव वीरेंद्र सिंह, मंडी सहायक राघवेंद्र सिंह, दामोदर दास, मंडी निरीक्षक नीटू सिंह, आनंद गुप्ता,आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow