जे0ई0ई0 मेन्स परीक्षा 2025ः एक बार फिर से बृज कुँवर देवी एल्ड्रिच स्कूल के लिए गौरवान्वित पल
नेशनल टेस्टिंग एंजेन्सी (एन0टी0ए0) द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित आई0आई0टी0 जे0ई0ई0 मेन्स परीक्षा मे 2025 सत्र मे एक बार फिर से बृज कुँवर देवी एल्ड्रिच स्कूल उरई जालौन के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। इन विद्यार्थियांमे प्रमुख रूप मे आदिल खान 97.8 प्रसेंटाइल, हर्ष गुप्ता 96.8 प्रसेंटाइल, वैभव पाण्डेय 95.6 प्रसेंटाइल, आदित्य सिंह 95.6 प्रसेंटाइल, गौरी गुप्ता 90.8 प्रसेंटाइल, लव श्रीवास्तव 88 प्रसेंटाइल, स्तुति अग्रवाल 88 प्रसेंटाइल, रचित यादव 87 प्रसेंटाइल, आयुष्मान सिंह चौहान 86 प्रसेंटाइल एवं अन्य विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम से अपने माता पिता एवं विद्यालय परिवार को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। इन सभी विद्यार्थियों ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं विद्यालय के शिक्षकों को देकर अपना आभार व्यक्त किया है।
अभिभावकों ने विद्यालयप्रबंधक इंअजयइतौरियाके कुशल प्रबंधन अच्छीशिक्षा मार्गदर्शन से इन सभी छात्रों की इस उपलब्धियों की सराहना की। विद्यालय डायरेक्टर इं0 अजय इटौरिया, चौयरपर्सन श्रीमती सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्या सीमा श्रीखण्डे एवं उपप्रधानाचार्य आशीष तिवारी, सहित समस्त शिक्षक गणों के द्वारा इन सभी छात्रो के सफल होने पर इन्हे बधाई दी और इसी प्रकार से आने वाले इंटर व प्रतिस्पर्धात्मिक परीक्षामे सफल होने की बधाई दी। और आई0आई0टी0 एडवान्स मे भी इसी तरह सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनायें दी। समस्त विद्यालय परिवार इन सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करता है।