नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार

Feb 13, 2025 - 19:16
 0  56
नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार
कैलिया ,जालौन । नाबालिक लड़की से छेड़खानी करने के आरोपी को कैलिया पुलिस ने तमंचा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । प्राप्त विवरण के अनुसार कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम ऐबरा निवासी मुकेश दीक्षित पुत्र रामगोपाल दीक्षित उम्र लगभग 40 वर्ष दबंग व अपराधी किस्म का व्यक्ति है क्षेत्र में मुकेश दीक्षित की आम शोहरत भी अच्छी नहीं है। गत 12 दिन पूर्व मुकेश ने बुरी नीयत से अपने गांव की एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी की थी जिसका मुकदमा भी कैलिया थाने में पंजीकृत है। पुलिस को कई दिनों से उक्त शोहदेवाज की तलाश थी लेकिन शातिर दिमाग मुकेश पुलिस को चकमा देता रहा ।आज बुधवार की सुबह लगभग 3:00 बजे कैलिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार वैस को सूचना मिली कि उक्त मुकेश कुमार दीक्षित अपने गांव से मध्य प्रदेश की तरफ भागने की फिराक में है उसी समय थाना प्रभारी राजीव कुमार वैस ने मय हमराही बेड़ागांव तिराहा के पास उसे घेर कर गिरफ्तार कर लिया । जामा तलाशी के दौरान मुकेश के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 वोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस द्वारा धारा 127(2)352/351(2/115(2)/76 बीएनएस व 9M/10 पाक्सो एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow