.जालौन। मंगल मानस संघ के तत्वावधान में दो मार्च 2025 से तीन दिवसीय रामचरित मानस प्रवचन का आयोजन द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। जिसमें पंडित सुरेश मिश्रा बनारस, रामदेवदास रामयणी अयोध्याधाम, पंडित प्रदीप तिवारी जालौन, पंडित दिलीप दीक्षित प्रतापपुरा भक्तों को रामकथा का रसपान कराएंगे। यह जानकारी मंगल मानस संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने दी है।