6 फरवरी से होगा जालौन प्रीमियर लीग का आगाज

Feb 4, 2025 - 07:49
 0  6
6 फरवरी से होगा जालौन प्रीमियर लीग का आगाज
जालौन। आगामी छह फरवरी से जालौन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज होगा। इससे पूर्व छत्रसाल मैदान पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टर्फ पिच बिछाकर उसका पूजन किया गया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए नगर में जालौन प्रीमियर लीग की शुरूआत पिछले वर्ष की गई थी। पिछले वर्ष आशेजित हुए टूर्नामेंट में रिकॉर्ड दर्शक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। इस वर्ष दूसरे सीजन का आगाज आगामी छह फरवरी दिन गुरूवार से होगा। इसको देखते छत्रसाल मैदान की साफ सफाई करा दी गई है। साफ सफाई के साथ ही पिच तैयार की गई है। इस बार खिलाड़ियों के लिए टर्फ विकेट पिच तैयार की गई है। आयोजक गौरीश द्विवेदी ने बताया कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पिच का अहसास कराने के लिए टर्फ विकेट (कृत्रिम घास से बनी पिच) बनाई गई है। ताकि गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके। पिच बनाने के बाद पिच का पूजन वैदिक विधि विधान के साथ और नारियल तोड़कर किया गया। गुरूवार से आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में उद्घाटन मैच प्रभाकर एकेडमी उरई और किंग्स लीजेंड औरैया के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर आयोजक गौरीश द्विवेदी, पिच क्यूरेटर उत्तम विश्वकर्मा, सोनू चौहान, सैयद सरबर अली, धर्मेंद्र प्रधान, पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, जाकिर सिद्दीकी, नफीस, वकील, अशोक साहू, हकीम राइन, रिषभ प्रताप सिंह, सूफ़ी फहीम, हसनैन, राज मंसूरी, तारिक शाह, फरीद बाबा, शाहरुख़ खान आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow