जालौन। विकास खंड जालौन के ग्राम चरसौनी से कुछ भक्त कारस देव की पावन जन्म स्थली झांझ राजस्थान के लिए सोमवती अमावस्या के दिन से अपने पैतृक गांव चरसौनी से पैंड़ भरते हुए (लेट लेटकर) निकले हैं। नगर में आगमन पर रामअनुग्रह सिंह उर्फ गुड्डू प्रधान ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
पैंड़ भरकर कारस देव की पावन जन्मस्थली जाने वाले भक्तों में यात्रा की अगुवाई कर रहे बृजमोहन पाल ने बताया कि इससे पूर्व वह पांच बार पैदल राजस्थान के झांझ की यात्रा कर चुके हैं। अबकी बार वह पैंड भरते हुए जाएँगे। उनका संकल्प है कि वह इस यात्रा को 100 दिन में पूरी कर लें। उनके साथ उनके साथी अनिरुद्ध सिंह गुर्जर, गोविद सिंह, दिव्यांशु गुर्जर निवासीगण चरसौनी, ओंकार सिंह पनेहरा, रिंकू गुर्जर बाबई व आदित्य सरसाई भी उनके साथ पैंड़ भरते हुए जा रहे हैं। इस भक्ति भाव से भरी यात्रा में उनके सहयोग के लिए उनके साथ गुरदयाल चरसौनी, बबली गुर्जर सरसई, मानवेंद्र पाल चरसौनी भी यात्रा में साथ चल रहे हैं। बताया कि झांझ पहुंचकर कारस देव की जन्म स्थली पर पूजन अर्चन कर वहां से ज्योति जलाकर पैदल ही अपने गांव के लिए प्रस्थान करेंगे। पैदल यात्रा 10 दिन में पूरी होने की उम्मीद है। गांव पहुंचकर अखंड ज्योति जलाएंगे। नगर में यात्रा के पहुंचने पर रामअनुग्रह सिंह उर्फ गुड्डू प्रधान बिरहरा ने उन्हें अपने निवास पर रात्रि विश्राम कराया और भोजन आदि की व्यवस्था की। साथ ही अगले दिन फूल मालाएं पहनाकर उन्हें आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। इस मौके पर पुनीत मित्तल, बालजी बिरहरा, छोटे साहब दमा, श्यामू गुर्जर, रमेश बाबा, कौशल किशोर, अनिल कुमार, राजेंद्र, जगजोत गुर्जर आदि मौजूद रहे।