मंदिर पर हो रहे आयोजन को लेकर नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Feb 4, 2025 - 07:52
 0  8
मंदिर पर हो रहे आयोजन को लेकर नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
जालौन। पेट्रोल पंप स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर पर नौ कुंडीय सीताराम महायज्ञ एवं भाागवत कथा के साथ ही बड़ी माता मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन नगर में बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के समय समूचा नगर भक्ति रस में डूबा नजर आया। नगर के प्रमुख हनुमानजी के मंदिर श्री वीर बालाजी हनुमान मंदिर में नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के साथ श्रीराम लीला महोत्सव व श्रीमद्भागवत कथा का साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसके साथ ही नगर के बड़ी माता मंदिर परिसर में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन कार्यक्रम स्थल से भव्य व विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। जो छोटी माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर, नाना महाराज मंदिर, काली माता मंदिर, सरस्वती माता मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, से होकर पुनः कथा स्थल पर पहुंची। विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों को रथों पर सुसज्जित किया गया था। साथ ही बैंड बाजे पर बज रहे भजनों की ध्वनि पर भक्त जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। महिलाएं भी सिर पर कलश लेकर भक्ति के रस में सराबोर होकर आगे बढ़ती हुई नपजर आईं। भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा का जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर कमलेश पुजारी, कथा व्यास पंडित हरप्रसाद महाराज, पंडित अनुराग चंसौलिया, शकुन देवी, रामनिवास सिकरवार, श्रीसीताराम महायज्ञ के यज्ञाचार्य पंडित रामबाबू त्रिपाठी, प्रधान जज़मान किशोरी देवी व प्रेमबाबू शर्मा, नवदुर्गा सेवा सामिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव, मानिकचंद्र साहू, दीपक पाटकार, सामी गुप्ता, पप्पू राठौर, शैलेंद्र श्रीवास्तव, संदीप अग्रवाल, श्यामजी गुप्ता, शेखर कुशवाहा, शीतोष गुप्ता, मोनू गुप्ता, बालमुकुंद चौरसिया, मनीष धूसर, हरि विश्नोई, जीतू गुप्ता, दीपू पोरवाल, गोपाल बिश्नोइर्, शिवम गुप्ता, राहुल साहू, श्याम विश्नोई, पुनीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow