जालौन। घर के बाहर सब्जी की दुकानें ़लगा लेने से निकलने का रास्ता नहीं बचता है। हटाने की बात कहने पर विक्रेता झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला चौधरयाना निवासी घनश्याम विश्वकर्मा ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह मोहल्ला चौधरयाना में निवास करते हैं। पास में ही सब्जी मंडी है। सब्जी मंडी के दुकानदार उनके घर के बाहर रास्ते पर दुकानें लगा लेते हैं। यह आम रास्ता लगभग 15 फॅीट का है। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने से लगभग दो फीट ही रास्ता बचता है। ऐसे में घर से निकलने और अन्य कार्य करने में समस्या होती है। यदि किसी दुकानदार को दुकान हटाने के लिए कहते हैं तो वह झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ने एसडीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।