जालौन। स्कूल की बाउंड्रीवाल बनाने में कुछ लोग विरोध कर रहे हैं और बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं हो पा रहा है। ग्राम प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
ग्राम पंचायत गधेला के प्रधान संजय सिंह ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल है। लेकिन विद्यालय में बाउंड्रीवाल नहीं बनी है। अब विद्यालय में बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाना है। इसकी पैमाइश भी लेखपाल द्वारा कर ली गई है। लेकिन बाउंड्रीवाल के निर्माण में गांव के कुछ लोग व्यवधान डाल रहे हैं और बाउंड्रीवाल बनने नहीं दे रहे हैं। इससे निर्माण कार्य में देरी हो रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए पुनः पैमाइश करा ली जाए और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाए। ताकि बच्चे सुरक्षित रह सकें।